Top Best Mileage Bikes: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, कम खर्च और ज्यादा सफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Best Affordable Mileage Bikes in India: भारत में कई शानदार और सबसे किफायती माइलेज वाली बाइक्स उपलब्ध है जैसे कि हीरो, होंडा, टीवीएस और बजाज जैसी कम्पनियां ही ऐसी बाइक बनाती है जो बहुत ही कम कीमत में भी ज्यादा की माइलेज देती हैं अगर इसके कीमत की बात की जाए तो ये बाइक्स सिर्फ 60 हजार से 70हजार रुपए से शुरू हो जाती है अगर आप कम बजट में अच्छा माइलेज वाला बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज के इस ब्लॉग पर मैं आपको 5 सबसे बजट बाइक्स के बारे में ब्लॉग जिससे आप कम कीमत में भी खरीद सकते हैं।

Top Best Mileage Bikes in india –

  • Hero HF 100
  • टीवीएस स्पोर्ट
  • बजाज CT 100x
  • Honda CD 110 ड्रीम डीलक्स

Hero HF 100

दोस्तों यह सबसे पहली और सबसे अच्छी बाइक्स हीरो एचएफ 100 में से एक है यह बाइक के कलार कॉम्बिनेशन के बारे में बात करे तो इसमें आपको रेड – ब्लैक और ब्लू- ब्लैक आदि जैसे कलार ऑप्शन मिल जाता है हीरो की यह बाइक 97.2cc, एयरकूल्ड, 4- स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन के साथ में आता है इस इंजन में 8000rpm और 5.9kw का पॉवर मिलती है और 6000rpm और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसकी माइलेज की बात की जाए तो यह 70kmpl तक का माइलेज देती है अगर इसके कीमत की बात करे तो Hero HF 100 की एक्स शोरूम कीमत 59.018 रूपये से शूर है ।

इन्हें भी पढ़े – New Toyota Fortuner 2025 : भौकाली लुक और लग्जरी इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश! Fortuner का नया लुक देख लोग बोले- पैसा वसूल!

टीवीएस स्पोर्ट

अगर हम अपनी दूसरी बाइक टीवीएस स्पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको सिंगल सिलेंडर, 4- स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है इस बाइक का इंजन में 7,350rpm पर 6.03kw की पॉवर और 4,500rpm पर 8.7nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 5- स्पीड कांस्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है जिससे यह बाइक 90kmpl की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच सकती है इसके कीमत की बात करे तो TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 59,881 रुपए से शूर होती है इस बजट में एक सबसे शानदार ऑप्शन आपको मिल जाती है ।

बजाज CT 100x

हमारे लिस्ट के तीसरे नंबर पर बजाज CT 100X एक दमदार और सबसे किफायती बाइक है इस बाइक में आपको DTS – I इंजन के साथ में आता है यह इंजन 8.6PS की पॉवर और 9.81NM का टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात करे तो 11लीटर का टैंक मिल जाता है यह लगभग 70kmpl का माइलेज देने का दावा करती हैं सुरक्षा के लिए इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है बजाज के ई बाइक के कीमत की बात करे तो इसका एक्स शोरूम कीमत 70,176 रुपए रखी गई है जो इसे एक सबसे बेहतरीन बजट फ्रैंडली ऑप्शन बनाती है ।

इन्हें भी पढ़े – Maruti Swift का न्यू मॉडल सबको कर देगा फिदा! 5-स्टार सेफ्टी और जबरदस्त परफॉर्मेंस!

Honda CD 110 ड्रीम डीलक्स

Honda CD 110 ड्रीम डीलक्स एक सबसे शानदार बाइक हैं, जो दमदार परफोर्मेस और बेहतरीन माइलेज के साथ में आती है इसमें 4- स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन के साथ में आता है, जो 7,500rpm पर 6,47KW की पॉवर और 5,500rpm पर 9.30 का टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक का फ्यूल टैंक 9.1लीटर का है, जिससे लंबी दूरी तक बिना बार बार पेट्रोल भरवाए आसानी से सफर किया जा सकता है यह बाइक चार सबसे शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है अगर इसके एक्स शोरूम कीमत 74,401 रुपए है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया ऑप्शन मिल जाता है ।

Leave a Comment