Toyota Hyryder new Model 2025: दोस्तो अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और बढ़िया माइलेज वाला SUV खरीदना चाहते है तो Toyota Hyryder आपके लिए एक सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इसे लोग mini Fortuner भी कहते है, क्योंकि इसका लुक काफी ज्यादा प्रीमियम है ।
इसमें आपको पावरफुल, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज मिलता है, जो इस सेगमेंट की दूसरी SUVs जैसे Creta को टक्कर देने के लिए तैयार करता है ।इस SUV के डिजाइन, इंजन, माइलेज, कीमत और फाइनेस के बारे में पूरी जानकारी यहां पर आपको मिलेगी।
Toyota Hyryder डिजाइन और स्टाइलिंग
Toyota Hyryder SUV का डिजाइन इससे स्पोर्टी लुक और प्रीमियम डिजाइन देता है। इसकी बड़ी और आकर्षक ग्रिल और शार्प LED डेडलाइट और स्टाइलिश लाइन्स इसे सड़क पर एक अलग सा पहचान दिलाती है । साइड से देखे तो इसके मजबूत बॉडी, डुअल टोन अलॉय व्हील्स इसे और भी शानदार बनाते है इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और दमदार स्टाइल इसे एक प्रीमियम और पावरफुल SUV का लुक देती है ।
इन्हें भी पढ़े – 35 Km/l माइलेज वाली नई Maruti Brezza 2025, Tata की गाड़ियों को देगी कड़ी चुनौती!, खरीदने से पहले जाने फीचर
Toyota Hyryder फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर्स
Toyota Hyryder SUV का इंटीरियर प्रीमियम क्वॉलिटी का है, जो सबसे आरामदायक और शानदार एक्सपीरियंस देता है। इसमें 10- इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple Car प्ले और एंड्रॉयड Auto को स्पोर्ट करता है । इसके अलावा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टॉप वैरियंट में डिजिटल डिसप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है इसकी लग्जरी लेदर सीट और बड़ा मैबिन लंबी यात्रा के दौरान और भी आरामदायक बना देती है ।
Toyota Hyryder पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज
Toyota Hyryder में आपको दमदार इंजन देखने को मिल जाते है, इसमें दो वैरियंट होते हैं1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ में आता है जो 103BHP का पॉवर जेनरेट करता है जबकि हाइब्रिड इंजन 114BHP तक पॉवर देता है । माइलेज की बात करे तो पेट्रोल वैरियंट इंजन 16- 18km/l तक और हाइब्रिड वैरियंट 22- 27km/l तक का माइलेज देता है । शानदार माइलेज और दमदार परफोर्मेस की वजह से यह SUV लंबी यात्राओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है ।
Toyota Hyryder फीचर्स और मजबूत
Toyota Hyryder SUV में आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है । इसमें डुअल एयरबैग्स , ABS विथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360डिग्री कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है ।साथ इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और जबरदस्त बॉडी स्ट्रक्चर भी है, जो इसे और भी ज्यादा सुरक्षित बनता है इस वजह से यह कार सफर के दौरान आपको और आपके परिवार को बेहतरीन सुरक्षा देती है ।
इन्हें भी पढ़े –Maruti Baleno 2025: नई टेक्नोलॉजी, जबरदस्त माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रही है
Toyota Hyryder SUV कीमत और वैरिएंट्स
Toyota Hyryder SUV की एक्स शोरूम कीमत करीब ₹12.5 लाख से ₹20 लाख तक हो सकती है । यह SUV पेट्रोल और हाइब्रिड वैरियंट में आती है, और इसके फीचर्स के हिसाब से कीमत बदल सकती है । इसके अलावा, कंपनी समय – समय पर अलग अलग डील्स और छूट देती है, जिससे यह और भी ज्यादा अच्छा और किफायती हो सकता है ।
Toyota Hyryder SUV फाइनेंस प्लान और EMI ऑप्शंस
अगर आप इस SUV को EMI पर खरीदना चाहते है, तो आपको करीब ₹1.55 लाख का डाउन पेमेंट करना होगा । अगर आप बैंक से 9% की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन लेते है,तो आपको मासिक EMI karib ₹25,000 आएगी, हालांकि अगर आप टॉप वैरियंट लेते है तो EMI में थोड़ा सा फर्क हो सकता है, कई बैंक कम ब्याज दर पर भी लोन देते है इसलिए खरीदने से पहले अलग अलग ऑप्शन जरूर जांच कर के देख ले ।