India Upcoming kia Cars 2025: साल 2025 में KIA की धांसू एंट्री! आ रही है ये 5 नई कारे, EV और पेट्रोल वैरियंट में जबरदस्त ऑप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Upcoming kia Cars 2025 में भारतीय बाजार में 5 नई कार लॉन्च करने के तैयारी में है, जिसमें से दो कारों की लॉन्च दिन कन्फर्म हो चुकी है जो Kia Syros और Kia EV6 facelift है । जबकि बाकी के तीन कार Kia Carens facelift, Kia Carens EV, Kia Syros EV साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है ।

नई दिल्ली – साल 2025 में Kia अपने भारतीय लाइनअप को ओर मजबूत करने की योजना बना रही है, ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपनी नई कारे का प्रदर्शन किया था, जिनमें Kia Syros और Kia EV6 Facelift भी शामिल है इसके अलावा Kia इस साल कुछ और नई इलेक्ट्रिक और ICE (internal Combustion Engine ) कारे भारतीय बाजार में उतरने की तैयार कर रही है साथ ही कुछ मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किए जा सकते है आईए जानते है इस साल Kia की किन गाड़ियां की लॉन्चिंग होने वाली हैं।

Kia Syros ( नई SUV)

Kia Syros एक नई और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिससे भारतीय बाजार में लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है, जिससे कंपनी 1 फरवरी 2025 को लॉन्च करने वाली है इसे 6 वैरियंट के साथ आएगा जैसे HTK, HTK(O), HTK Plus, HTX, HTX Plus, HTX Plus (o) हैं इसे किफायती कीमत पर उतारा जा सकता है इसे फ्यूचरिस्टिक लुक और बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगा इसके परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह 1-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल टर्बो इंजन दोनों के साथ लॉन्च किया जा रहा है इसके फीचर की बात करे तो सामने में रियल विंटिलेटेड सीट भी दी गई है और इसकी प्राइस की बात करे तो यह भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 9.50 रुपए ऑन रोड कीमत हो सकती है ।

Kia EV6 Facelift

इस कंपनी ने अपने SUV कार को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था जहां इसके डिजाइन, एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में महत्वपूर्ण अपडेट देखने को मिले, नई Kia EV6 Facelift अब पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 84 kWh का बैटरी पैक दिया गया है यह सिंगल चार्ज में लगभग 650 किमी तक की शानदार रेंज निकाल कर देता हैं इसकी बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी कीमतों का खुलासा मार्च 2025 में किया जाएगा ।

Kia Carens Facelift

Kia की MPV Carens को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे उम्मीद की जा रही है कि Kia Carens एक नए लुक और सबसे अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है संभावना है कि यह SUV कार 2025 के बीच में भारतीय बाजार में आ सकती है परफोर्मेंस की बात की जाए तो 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाएगी जो कि दमदार परफोर्मेस निकाल कर देगा ।

Kia Carens EV

Kia कंपनी भारत में अपनी लोकप्रिय MPV, Carens का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने के साथ साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन, Carens EV भी लॉन्च कर सकती है इसकी परफोर्मेंस की बात की जाए तो 42KWH और 51.4KWh बैटरी पैक वाला ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, जिससे ग्राहकों को रेंज और परफोर्मेंस के हिसाब से चुन सकते है ये खासकर उन लोगों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन है जो MPV सेगमेंट में एक दमदार इलेक्ट्रिक कार को तलाश कर रहे है तो आप Kia Carens EV को चुन सकते है रिपोर्ट की माने तो यह कार 2025 के बीच में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है ।

Syros EV

Syros का ICE वर्जन को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा, जैसे कि पहले बताया गया था अब खबर आ रही है कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को अगस्त 2025 में पेश किया जा सकता है खबरों से माना जा रहा है कि Syros EZ का डिजाइन और फीचर ICE वर्जन से थोड़ा सा अलग और इसमें से EV के लिए थोड़ा खास फीचर देखने को मिलेंगे, इस वाली इलेक्ट्रिक मॉडल में 42KWH और 49KWH के बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसे इसके बेहतरीन लुक और अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर दे देता है ।

Leave a Comment