हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है इसमें शक्तिशाली इंजन और नए डिजिटल फीचर्स के साथ में आने वाली New Force Gurkha 5- Door कार लोगों का दिल जीतने के लिए यह बिल्कुल तैयार है । आपने देखा है कि ऑटोमोबाइल मार्केट में अभी हर तरह के कारों की एंट्री हो रही है, जिससे यह कम्पनियां के बीच कंपटीशन बढ़ गई है|
जिससे force Motor ने अपनी नई Force Gurkha 5- Door को दमदार लूक और शानदार फीचर्स के साथ में भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है, आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरे विस्तार में इसमें आपको क्या क्या फीचर्स और परफोर्मेंस या कीमत देखने को मिलते हैं ।
Force Gurkha 5 door कार इंजन
इस कार की परफोर्मेंस और इंजन के बारे में बात करे तो इसमें आपको दमदार 2.6 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो आपके इंजन में 90BHP का पॉवर और 250NM का टॉर्क जनरेट करता है । इसके साथ ही इसमें आपको 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलती है, जिससे कि आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी अच्छी हो जाती है ।
इन्हें भी पढ़े – बजट में हल्का फीचर्स में तगड़ा, सिर्फ ₹8000 डाउन पेमेंट में खरीदने हैं Zelio Eeva ZX+, 100KM तक चले बिना रुके
Force Gurkha 5 door कार फीचर्स
इसके नई Force Gurkha के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है । इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट्स, एसी वेंट्स, सीट बेल्ट, एयरबैग्स और बेहतरीन साउंड सिस्टम जैसे नए फीचर्स दिए गए है। ये सब सारे फीचर्स मिल कर आपकी ड्राइविंग को और भी सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाता है।
इन्हें भी पढ़े – BYD Sealion 7 New Model 2025: जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज में 500KM की दौड़, आप भी करें बुक
Force Gurkha 5 door कार कीमत
इसके नई Force Gurkha 5- door की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही हैं। यह कार अपने शक्तिशाली इंजन और नए डिजिटल फीचर्स के वजह से लोगों के दिल जीतने वाली है । इसके दमदार लुक और इसके जबरदस्त परफोर्मेंस के साथ यह SUV ऑफ रोडिंग के काफी ज्यादा शौकीन है तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हों सकता है, अगर आप एक ऑफ रोडिंग एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप Force Moter की New Force Gurkha 5-Door आप इसका चुनाव कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –