BYD Sealion 7 New SUV 2025: BYD की नई इलेक्ट्रिक कार, 567KM तक दौड़, 11एयरबैग्स के साथ, सफर हो पूरी तरह से सुरक्षित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BYD Sealion 7 New SUV 2025: हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है, आज मैं आपको BYD Sealion 7 SUV के बारे में बात करेंगे इस एसयूवी की परफोर्मेंस वेरिएंट सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ा लेती है, जबकि इसकी जो टॉप वैरियंट को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.7 सेकंड का समय लग जाता है ।

BYD Sealion 7 New Review

BYD इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Sealion 7 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है । सबसे शानदार इलेक्ट्रिक SUV की कीमत अभी तक पता नहीं चल पाया है इसका कीमतों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। खुशखबरी वाली बात यह है कि इसकी बुकिंग पहले से ही ₹70,000 रुपए से शुरू कर दी गई है तो चलिए जानते है BYD Sealion 7 के सबसे शानदार फीचर्स और दमदार परफोर्मेस इसकी रेंज के बारे में बताऊंगा जो इससे और भी ज्यादा खास बनाता है ।

इन्हें भी पढ़े – Tata Blackbird SUV 2025: स्टाइलिश लुक और तगड़ी पॉवर के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार

BYD Sealion 7 एसयूवी के रेंज 567 किलोमीटर है, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में BYD में अपनी इंटेलिजेंस टॉर्क एडॉप्शन कंट्रोल, और CTB सेल टू बॉडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । ये टेक्नोलॉजी BYD की ब्लेड बैटरी से गाड़ी को इसके चेचिस का सबसे अहम रोल है इसके कारण गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स, इसके इंटीरियर और इसके कैबिन स्पेश में काफी ज्यादा सुधार किया है।

कितनी रेंज देती है BYD Sealion 7 SUV?

दोस्तो BYD ने अपनी नई कार को दो वैरियंट के साथ लॉन्च किया है, जिनमें 82,56 KWH की बैटरी पैक दिया गया है । और इसके टॉप वैरियंट में 567 किलोमीटर का रेंज और परफोर्मेंस वेरिएंट में 542 किलोमीटर का रेंज देखने को मिल सकता है । जहां पर परफोर्मेंस वेरिएंट में आपको इसकी स्पीड 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है, और वही इसके टॉप वेरिएंट में 6.7सेकंड लगता है ।

BYD Sealion 7 के डिजाइन के बारे में बात करे तो इसमें आपको सबसे अच्छा डिजाइनर वोल्फगैंग एंगर द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें एयरोडायनेमिक शेप और बेहतरीन परफोर्मेंस लाइन्स काफी ज्यादा प्रीमियम देखने को मिलता है । यह कार न केवल दिखने में आकर्षक हैं, बल्कि इसका डिजाइन पूरी तरह से ड्राइवर को एक अलग शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सके ।

BYD Sealion 7 SUV के फीचर्स

BYD Sealion 7 की यह कार बहुत बड़ी है, जिसकी लंबाई 4.8 मीटर है और व्हील्स बेस 2930मिमी है। जैसे कि बाकी BYD कारों में देखने को मिलता है, इसमें आपको 15.6इंच का बड़ा सा रोटेटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा कार में आपको पैनारोमिक फिक्स्ड ग्लास सनरूप, हेड्स अप डिसप्ले, पावर्ड टेलगेट, V 2L और 11 एयरबैग्स जैसे कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है । इसमें आपको एक बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है जो यात्रा करने वाले के लिए सुरक्षित और आरामदायक होता है ।

इन्हें भी पढ़े – Maruti Suzuki Fronx New Look 2025: जबरदस्त परफोर्मेंस, तगड़ा माइलेज और दमदार फीचर्स, जाने कीमत!

दोस्तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेफ्टी के लिए ADAS सूट और 360 डोगरी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आप 0 से 100 किमी/घंटे की गति पकड़ने में केवल 4.5 सेकंड का समय लगता है , जो इस एसयूवी को और भी ज्यादा शानदार और सुरक्षित बनाता है।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment