क्या BYD Sealion 7 Electric SUV है आपकी पसंद?, बुकिंग से पहले जाने इसके फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आज मैं आपको BYD Sealion 7 Electric SUV के बारे में बात करेंगे, यह एसयूवी 17 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है यह चीन की निर्माता कंपनी जो इसमें इलेक्ट्रिक वाहन BYD ने भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में अपनी गाड़िया की बिक्री शुरू कर दी है अब इसके कीमत जल्द ही रिवील होने वाले है । इसमें आपको किस तरह की फीचर्स और बेहतरीन रेंज देखने को मिलती है । और इसकी कीमत और शानदार परफोर्मेंस, बेहतरीन फीचर्स क्या हो सकती है तो दोस्तो आइए जानते है इस BYD एसयूवी के बारे में पूरे विस्तार में ।

चीन की निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी नई लेटेस्ट इलेक्ट्रिक SUV BYD Sealion 7 कार को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस गाड़ी को 17 फरवरी 2025 को अपनी नई गाड़ी पेश की है, जिसकी कीमत अभी तय नहीं किया गया है और इसमें कौन कौन से नए फीचर्स होंगे, इस लेख में सारा जानकारी आपको देखने को मिल जायेगा ।

BYD Sealion 7 Electric SUV कल लॉन्‍च होगी

BYD ने भारतीय में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Sealion 7 को 17 फरवरी 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । इससे पहले से इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में 2025 में भारतीय मोबिलिटी 2025 में पेश किया गया था ।

इन्हें भी पढ़े – BYD Sealion 7 New SUV 2025: BYD की नई इलेक्ट्रिक कार, 567KM तक दौड़, 11एयरबैग्स के साथ, सफर हो पूरी तरह से सुरक्षित

BYD Sealion 7 Features

BYD Sealion 7 में इलेक्ट्रिक एसयूवी में ढेर सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाता है । इसमें आपको 12 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको खूबसूरत वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्हीकल टू लोड टेक्नोलॉजी और 15.6 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है, इसमें आपको लेदर सीट के साथ में। आता है, और इसमें 128 कलर की एंबिएंट लाइट्स और पैनोरमिक सनरूप जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है इसके साथ ही हेड – लैंप डिसप्ले ड्राइविंग को काफी ज्यादा आसान और स्मूथ बनाता है ।

इन्हें भी पढ़े – Mahindra XEV 9E New Look 2025: लंबी रेंज और हाईटेक फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, शुरआती कीमत में शानदार परफोर्मेंस!

Sealion 7 Battery and Range

दोस्तो इस गाड़ी में कंपनी ने 82.56,KWH की बैटरी दिया गया है जो इससे शानदार रेंज और दमदार पॉवरफुल मिलता है । यह गाड़ी में केवल प्रीमियम और परफोर्मेंस वेरियंट्स के साथ में आता है इसकी मोटर से 390 किलोवाट की पॉवर और 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है, जिससे गाड़ी सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर का स्पीड आसानी से पकड़ सकती है। एक बार चार्ज करने पर इससे 567 किलोमीटर तक आराम से चलाया जा सकता है । इसके साथ ही कंपनी 7KW का चार्ज भी दे रहा है , जिससे आपका चार्जिंग भी आसानी से और काफी तेजी से होगा ।

BYD Sealion 7 Price and Delivery Date

दोस्तो कंपनी ने अभी तक BYD Sealion 7 कार के इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत के बारे में बात करे तो अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपए के आस पास बताया जा रहा है । वैसे इस एसयूवी की बुकिंग 18 जनवरी 2025 को शुरू हो चुकी है । अगर आप लॉन्च से पहले बुकिंग करते है तो कंपनी ने कई सारे फायदे दिए जाएंगे । अभी आप केवल 70 हजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ₹70 हजार में बुक कर सकते है ।

यह एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही कई सारे ऐसे एसयूवी है जिन्हें ये आसानी से टक्कर दे सकता है जैसे कि Hyundai Loniq 5, Kia EV6, BMW IX7 आदि जैसे कई सारे एसयूवी को टक्कर देगी ।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment