KIA Syros price Competition: KIA कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Cyros को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए रखी गई है यह KIA की लोकप्रिय Sonet के बाद दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है और भारतीय बाजार में पहले से मौजूद कई धाकड़ कंपनियों को चुनौती देगी, जो सीधे तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वैन्यू, महिंद्रा एसयूवी 3XO, KIO Sonet और नई स्कोडा कोड़ियाक जैसे एसयूवी से मुकाबला करेगी ।
अगर आप एक शानदार फीचर वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में है तो यह जानना बहुत जरूरी है इस इनमें से कौन सी कार आपको सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी दे सकती है दोस्तो आइए इन सभी एसयूवी की कीमत और फीचर की तुलना करे और जाने की कौन सी कार आपके बजट और जरूरत के हिसाब से सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं।
KIA Syros price Competition
KIA Syros कुल 6 वैरियंट में आती है जिसमें दो दमदार इंजन का ऑप्शन दिया गए हैं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, यदि आप एक पॉवरफूल और सबसे स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते है तो टर्बो पेट्रोल मॉडल 8.99 लाख रुपए से शूर होकर 15.99 लाख रुपए तक उपलब्ध है, वही अगर माइलेज और परफोर्मेंस का बेहतरीन संतुलन चाहने वालों के लिए डीजल वैरियंट 10.99 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए तक आता है ।
| Car Model | Engine | Price |
| Kia Syros | Petrol | Rs 8.99 lakh to Rs 15.99 lakh |
| Diesel | Rs 10.99 lakh to Rs 16.99 lakh | |
| Skoda KODIAQ | Petrol | Rs 7.89 lakh to Rs 14.40 lakh |
| Maruti Suzuki BREZZA | Petrol | Rs 8.34 lakh to Rs 14.14 lakh |
| Tata NEXON | Petrol | Rs 7.99 lakh to Rs 14.50 lakh |
| Diesel | Rs 10 lakh to Rs 15.60 lakh | |
| Hyundai Venue | Petrol | Rs 7.94 lakh to Rs 13.47 lakh |
| Diesel | Rs 10.80 lakh to Rs 13.52 lakh | |
| KIA SONET | Petrol | Rs 8 lakh to Rs 14.95 lakh |
| Diesel | Rs 10 lakh to Rs 15.70 lakh | |
| Mahindra XUV3X0 | Petrol | Rs 7.99 lakh to Rs 15.56 lakh |
| Diesel | Rs 9.99 lakh to Rs 14.99 lakh |
KIA Syros Full Specifications –
KIA Syros दो दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है जो परफोर्मेंस और माइलेज दोनों का शानदार ऑप्शन है इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118बीएचपी का पॉवर और 172 एनएम का टॉक जनरेट करता है इसमें 6 -स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ में आयेगा वहीं अगर ज्यादा परफोर्मेंस चाहने वालों के लिए 1.5 लीटर डीजल का ऑप्शन मिलता है जो 144 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है ।
अगर इंजन की दमदार परफोर्मेस की बात की जाए तो टर्बो पेट्रोल वैरियंट मैनुअल में 18.20 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक में 17.68 किमी/लीटर का माइलेज देता हैं वहीं अगर डीजल वैरियंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.75 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन में 17.65किमी/लीटर का शानदार माइलेज निकाल कर देता है कुल मिलाकर KIA Syros अपने बेहतरीन इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ हर तरह से आपके जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है ।
इन्हें भी पढ़े – India Upcoming kia Cars 2025: साल 2025 में KIA की धांसू एंट्री! आ रही है ये 5 नई कारे, EV और पेट्रोल वैरियंट में जबरदस्त ऑप्शन