Kia Sonet Vs Kia Syros: किआ मोटर्स ने एसयूवी कार बाजार में बहुत ही कम समय में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। हाल ही में कंपनी ने Kia Syros लॉन्च की है, जिससे इसकी तुलना पहले से लोकप्रिय Kia Sonet से होने लगी है। दोनों गाड़ियों में क्या फर्क है और सेफ्टी के मामले में कौन बेहतर है? इस खबर में हम आपको इन दोनों एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में आसान भाषा में बताएंगे
Kia Sonet Vs Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स
ADAS के तहत लें कीप एसिस्ट, इमर्जेंसी ब्रेकिंग, हिल होल्ड एसिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग जैसी ऑप्शन दी गई है हालांकि इससे अभी तक इसे किसी क्रैश टेस्ट में रेटिंग नहीं मिली है ।
वही अगर किआ सिरोस एसयूवीमें भी 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360- डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ADAS तकनीक के तहत हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, ईएसपी और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है हालांकि, इसे भी तक कोई भी सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली है ।
इन्हें भी पढ़े – KIA Syros की कीमत जानकर चौंक जाएंगे! क्या यह खरीदने लायक है?
Kia Sonet Vs Kia Syros SUV का एक्सटीरियर-इंटीरियर
KIA SONET – दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किया किआ मोटर्स ने अपनी दोनों शानदार एसयूवी में शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों तरह के फीचर दिए गए गए है KIA Sonet SUV में आपको LED लाइटिंग के साथ दमदार LED हैंडलप, LED टेललैंप और LED DRLs देखने को मिलते है इसका कैबिन ऑल- ब्लैक थीम डिजाइन किया गया है और इसमें सेमी लेदरेट सीट दी गई है इसका लुक काफी ज्यादा प्रीमियम दिखाई देता है ।
वही KIA Syros SUV को एक बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया गया है इसमें नई ग्रिल, वर्टिकल स्टैकड LED हेडलैंप, LED DRLs दिए गए है इश्क इंटीरियर डुअल टोन ग्रे थीम में तैयार किया गया है इसके अलावा इस कार में 12.3इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती हैं जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देती है ।
इन्हें भी पढ़े – New Toyota Fortuner 2025 : भौकाली लुक और लग्जरी इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश! Fortuner का नया लुक देख लोग बोले- पैसा वसूल!
Kia Sonet Vs Kia Syros की कीमत
अगर आप नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे है तो KiA Sonet और Kia Syros आपके लिए एक सबसे अच्छा ऑप्शन मिल जाता है दोनों ही कार में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 117bhp का पॉवर और 172NM का टॉर्क जनरेट करता है KIA Sonet में 6- स्पीड IMT गियरबॉक्स मिलता है और KIA Syros में 6- स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन दिया गया है |
अगर इसके कीमत की बात की जाए तो Kia Sonet की एक्स शोरूम कीमत ₹7.99 लाख रूई रखी गई है, वही अगर Kia Syros की कीमत किनार की जाए तो एक्स शोरूम कीमत ₹8.99 लाख रुपए रखी गई है इन दोनों में से किसी भी कार को चुन सकते है दोनों अच्छे फीचर और अच्छे कीमत पर आते है ।