New mahindra Scorpio N: Mahindra की मशहूर कंपनी SUV Scorpio पिछले 20 सालों से अपने भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है, इस दौरान इसमें कई छोटे – छोटे बदलाव किए गए है, लेकिन अब mahindra ने इसे एक नया और शानदार रूप दे दिया है ये नई mahindra Scorpio N 2025 जो दमदार लुक और नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लौटी है, जो इसे पहले से भी ज्यादा खास बनाती है यह SUV अब और भी स्टाइलिश, पावरफुल और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए बिल्कुल तैयार है ।
Mahindra Scorpio N कार फीचर्स डिटेल्स
mahindra Scorpio N, स्कॉर्पियो क्लासिक से बड़ी और ज्यादा दमदार एसयूवी है यह पुराने मॉडल से 206मिमी लंबी ऑफ 97मिमी चौड़ी है इसके बेस मॉडल पर आपको इसका व्हील बेस 70मिमी ज्यादा है इसमें 17- इंच और 18- इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते है लुक्स की बात की जाए |
इन्हें भी पढ़े – Maruti Baleno 2025: नई टेक्नोलॉजी, जबरदस्त माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रही है
इसमें आपको स्टाइलिश डबल बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, लंबी एलईडी टेल लाइट्स, शॉर्ट पिन एंटीना और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले फोल्डेबल साइड मीरर दिया गया है, और वही स्कॉर्पियो क्लासिक में कुछ नया अपडेट के साथ पुरानी स्कॉर्पियो की पहचान अभी तक बनाकर रखी गई है ।
Mahindra Scorpio N कार इंजन डिटेल्स
यह एक दमदार कार Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5- स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुका है इसके इंजन परफोर्मेंस की बात की जाए तो इसमें 1997CC से 2184CC तक का पावरफुल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है इस कार में आपको समरूफ, 6- वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बहुत हु शानदार फीचर दिए गए हैं |
इन्हें भी पढ़े – 35 Km/l माइलेज वाली नई Maruti Brezza 2025, Tata की गाड़ियों को देगी कड़ी चुनौती!, खरीदने से पहले जाने फीचर
सेफ्टी के लिए इसमें आको 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्टेंट मौजूद है जिससे ढलानों पर गाड़ियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, इसके अलावा कार आपको अलॉय व्हील्स और डिजिटल ड्राइवर्स डिसप्ले मिलता है इस कार में यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन दिया गया है इसका बेस मॉडल ऑनरोड प्राइस 17.33 लाख रुपए तक में खरीद सकते हैं।
Mahindra Scorpio N कार कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ₹12.64 लाख रुपए (से वैरियंट) से शुरू होकर ₹16.14 लाख रुपए (S 11 वैरियंट) तक जाती है वहीं स्कॉर्पियो – एन की शुरुआती कीमत ₹13.05 लाख लाख है जबकि इसका टॉप मॉडल Z8 L AT AWD की कीमत ₹24.51 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है ।